मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य मंत्री के सफाई अभियान पर बीजेपी सांसद ने कसा तंज, कहा-जिसका काम उसी को करने दें - gwalior news

ग्वालियर में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा नाली की सफाई पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मंत्री को कुछ सूझ नहीं रहा होगा तो वे नाली में उतर गए.

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

By

Published : Nov 3, 2019, 5:58 PM IST

ग्वालियर। कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाली की सफाई करने पर स्थानीय सांसद विवेक शेजवलकर ने तंज कसते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपना काम करना चाहिए. नालियां साफ करना उनका काम नहीं है. जिस नाले को वे एक घंटे में साफ करेंगे निगम के सफाईकर्मी उसे 5 मिनट में साफ कर देंगे. उन्हें इसी काम के लिए ट्रेंड किया गया है. सांसद ने कहा कि इनका जिला प्रशासन और निगम अधिकारियों पर कोई कंट्रोल नहीं है. उनकी कोई परफोर्मेंस दिखाई नहीं दे रही है. मंत्री को कुछ सूझ नहीं रहा होगा तो वे सफाई करने उतर गए.

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

बता दें खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने 1 महीने के लिए स्वच्छता अभियान को अपने हाथों में लिया है. वे अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सफाई अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान आज उन्होंने शहर में एक नाली की सफाई करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details