ग्वालियर। मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. आप नेताओं का दावा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस को कड़ी चुनौती देंगे. हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भोपाल में हंकार भर चुके हैं. अब एक बार फिर केजरीवाल सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में दहाड़ने के लिए आ रहे हैं. केजरीवाल अगले महीने ग्वालियर में चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. इससे बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि ग्वालियर अंचल में पिछले साल हुए नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी व कांग्रेस के समीकरण बिगाड़ दिए थे. जहां बीजेपी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा तो कांग्रेस का कहना है कि इसका नुकसान बीजेपी को झेलना पड़ेगा.
'आप' ने किया सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान :एमपी में विधानसभा के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता एमपी के दौरा करने लगे हैं. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है. अभी से आम आदमी पार्टी ने भी आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भोपाल के दौरे पर आए थे और उन्होंने ऐलान किया था कि अबकी बार आप सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस परेशान हैं. दोनों प्रमुख दलों को सबसे बड़ा डर इस बात का है कि आप इस विधानसभा चुनाव में उनके समीकरण को बिगाड़ सकती है. वहीं, राजनीति के जानकारों की मानें तो अबकी बार आप बीजेपी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान करने वाली है.
संगठन विस्तार में जुटी 'आप' :मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी तेजी से अपने संगठन का विस्तार कर रही है. साथ ही वह हर बूथ स्तर पर अपनी टीम तैनात कर रही है. हाल में ही आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में नया प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल को नियुक्त किया है. आम आदमी पार्टी द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में संगठन तैयार किया जा रहा है. साथ ही हर बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. आम आदमी पार्टी की पकड़ ग्वालियर चंबल अंचल पर मजबूत मानी जा रही है.