ग्वालियर। जिले के एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलीयन व्यूज अभी तक उनके वीडियो को मिल चुके हैं, लोग उस वीडियो को सराह भी रहे हैं. यह वीडियो पुलिस के हूटर यानी सायरन से जुड़ा हुआ है. जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर की हूं...हूं...हूं कि आवाज के वास्तविक अर्थ को बता रहे हैं. क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान राहगीर द्वारा हूटर की आवाज का महत्व पूछने पर बताया की पुलिस के हूटर का मतलब होता है कि "मैं पुलिस वाला हूं" "मैं ड्यूटी पर तैनात हूं" "में पुलिस वाला रात्रि में जाग रहा हूं".
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एसडीओपी का वीडियो :दरअसल आपने रात के वक्त गश्त करती हुई पुलिस को उनके वाहनों पर लगे हूटर की आवाज के साथ खूब सुना होगा, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि यह हूटर क्यों बजाया जाता है और उसमें हूं... हुं... हूं... की आवाज का वास्तविक अर्थ और मैसेज क्या है, तो हम आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में एसडीओपी संतोष कुमार पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अलग ही अंदाज में हूटर के वास्तविक अर्थ और मैसेज को बता रहे हैं.