ग्वालियर।आज प्रियंका गांधी के सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में हुंकार भरने के लिए आ रही है, इसी को लेकर बीजेपी लगातार प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर जुबानी हमले बोल रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का बयान सामने आया है. ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा है कि "कांग्रेस वालों को वहां पर जाना चाहिए, लेकिन जब-जब चुनाव आते हैं, तब तब सम्मान करने की बात क्यों होती हैं, यह मेरे मन में एक प्रश्नवाचक चिन्ह है? मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं क्या हम इन शहीदों को भी राजनीति से जोड़े? यह हमारी देश की धरोहर हैं, जिनका हम हमेशा से सम्मान करते आए हैं और करते रहेंगे."
कांग्रेस दिखा रही अपनी छोटी मानसिकता:इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि "कांग्रेसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और सिंधिया जी के बारे में कांग्रेस को कोई बोलने का हक नहीं है. सिंधिया जी के परिवार के बारे में यहां की जनता को सब कुछ मालूम है और वह जनता के सेवक हैं और यह सिंधिया परिवार हमेशा से जनता की सेवा में लगे रहते है, इसलिए कांग्रेस, सिंधिया जी के बारे में इस तरह की टिप्पणी कर रही है जो उनकी छोटी मानसिकता को दर्शा रही है."