ग्वालियर।प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचीं. जहां उनका रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से स्वागत किया. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस दावे कर रही है कि ग्वालियर अंचल में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस जीत कर आ रही है तो उन्होंने कहा "मैं इस पर कुछ भी बोलना नहीं चाहूंगी. जो हमारा वरिष्ठ नेतृत्व है, वह इस पर टिप्पणी देंगे."
भोपाल व ग्वालियर में खेल सुविधाएं बढ़ाईं :वहीं शिवपुरी जिले के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा "यह लोकतंत्र है. जो आना चाहे आए. जो जाना चाहे जाए." यशोधरा राजे यहां राजमाता छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शिवपुरी के लिए रवाना हुईं. उनसे चुनावी साल में युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में कोई योजना लाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने "आप शायद भोपाल नहीं गए हों. आप जाकर देखें क्या-क्या वहां तरक्की हुई है. आपने शायद ग्वालियर में नहीं देखा है कि खेल परिसर में क्या-क्या किया है."