ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां ग्वालियर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. आदर्श आचार संहिता को लेकर सिंधिया ने कहा है कि ये लग चुकी है. चुनाव आयोग का जो निर्णय है, उसका पालन हम सभी को करना है. सबसे बड़ा दान मतदान का होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सभी पांचों प्रदेश के भगवान स्वरूप मतदाता विकास और प्रगति के प्रति देश के वर्चस्व के प्रति पूरा समर्पित हैं.
कांग्रेस पर किया पलटवार :प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण की नीतियों पर लोगों का पूर्ण आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा. यही कामना मैं दिल की गहराइयों से करता हूं. विपक्ष द्वारा पीएम मोदी को पहले महादानव और अब रावण बताए जाने पर सिंधिया ने कहा है कि जिनकी विचारधारा हमेशा जनता के साथ नहीं है, सिर्फ वही लोग ऐसे बयान दे सकते हैं. राष्ट्रीय स्तर के नेता जो भारत से उभरकर विश्व पटल पर हैं, उनके प्रति विरोधियों में दुर्भावना है.