मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में जवान ने की खुदकुशीः प्रेम-प्रसंग को लेकर डिप्रेशन में था मनीष - Suicide in love affair

नए साल पर ग्वालियर में एक जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने से सनसनी है (gwalior latest news). खबर है कि बिहार का रहनेवाला मनीष सिंह ओरिया आर्मी में था और अपने गांव की ही एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन इसे लेकर वो डिप्रेशन में था. फिलहाल ग्वालियर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

gwalior latest news
ग्वालियर में जवान ने की खुदकुशी

By

Published : Jan 1, 2022, 9:55 PM IST

ग्वालियर। शहर में एक फौजी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. आर्मी के जवान ने जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. खबर है कि ओरिया आर्मी का जवान मनीष बिहार का रहनेवाला था और अपने ही गांव की किसी युवती से प्रेम करता था.

CM ने माना MP में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, पिछले दिनों में 4 गुना तेजी से बढ़े केस, इंदौर, भोपाल बने हॉटस्पॉट

बिहार का रहनेवाला था मनीष
20 वर्षीय आर्मी के जवान मनीष सिंह ने अपनी बैरक के पीछे ही जंगल में एक पेड़ से फंदा डालकर झूल गया. दरअसल, उसका साथी जब उसकी बैरक में पहुंचा तो वहां पर मौजूद नहीं था. जब दो-तीन घंटे तक वह अपनी बैरक में नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई, तो मामले का खुलासा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

प्रेम प्रसंग के कारण डिप्रेशन में था जवान(Suicide in love affair)

पुलिस की प्राथमिक जांच में पता लगा है कि जवान उसकी ही गांव की एक युवती से प्रेम करता है और इस कारण वह लगातार डिप्रेशन में था. उनके साथी जवानों से भी पूछताछ की गई तो पता लगा है कि जवान देर रात तक किसी से बात करता रहता था और आज वह बैरक में आराम करने के लिए गया था. उसके बाद वह किसी को बिना बताए बेहरा के पीछे जाकर पेड़ से लटक गया. फिलहाल परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details