मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जैन मुनि ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की भविष्यवाणी! देखें वायरल VIDEO - ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की भविष्यवाणी

Jain Monk Prediction About Scindia: जैन मुनि का एक ग्वालियर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे सिंधिया के सीएम बनने की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे है. आइए जानते हैं क्या है वीडियो और उसकी सच्चाई-

Jain Monk Prediction About Scindia
जैन मुनि ने की सिंधिया के सीएम बनने की भविष्यवाणी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 1:58 PM IST

जैन मुनि ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीएम बनने की भविष्यवाणी

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गए है और भारतीय जनता पार्टी को इस बार अभूतपूर्व बंपर जनादेश मिला है, लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर भाजपा हाईकमान चिंतन में जुटा है और प्रदेश भर में अटकलों का दौर जारी है. इस पद के दावेदारों में एक नाम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जैन मुनि सिंधिया को मुख्यमंत्री के रूप में दिख सकने की भविष्य वाणी करते हुए नजर आ रहे हैं.MP CM Face

क्या है सिंधिया को लेकर भविष्यवाणी का वायरल वीडियो:वायरल वीडियो में जाने-माने जैन मुनि विहर्ष सागर की एक धर्मसभा में प्रवचन देते हुए का वीडियो है, इसमें वे बोल रहे हैं कि "यहां सब चर्चा कर रहे हैं कि यहां मौजूद हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के सीएम बन सकते हैं." मुनि ने सिंधिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि "एमपी से बड़ा लगाव है, एमपी की सेवा करना और एमपी को चमकाना क्योंकि एमपी अभी बहुत पिछड़ा हुआ है. अन्य राज्यों में देखना और फिर काम करना." इस वायरल वीडियो में सिंधिया भी श्रोताओं के बीच आगे की पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़िए:

सिंधिया के वायरल वीडियो की हकीकत:जानकारों का मानना है कि मुनि विहर्ष सागर महाराज पिछले वर्ष ग्वालियर आये थे, तब फूलबाग में आयोजित धर्मसभा में उनसे आशीर्वाद लेने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. उसी समय महाराज ने सिंधिया के सीएम बनने की बात कही थी, हालंकि उस समय एमपी में चुनावों की सुगबुगाहट भी शुरू नहीं हुई थी. अब जब सियासी गलियारों में नए मुख्यमंत्री के नामों की चर्चा हो रही है, इस बीच यह वीडियो आने से जमकर वायरल भी हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details