ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो गए है और भारतीय जनता पार्टी को इस बार अभूतपूर्व बंपर जनादेश मिला है, लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर भाजपा हाईकमान चिंतन में जुटा है और प्रदेश भर में अटकलों का दौर जारी है. इस पद के दावेदारों में एक नाम केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जैन मुनि सिंधिया को मुख्यमंत्री के रूप में दिख सकने की भविष्य वाणी करते हुए नजर आ रहे हैं.MP CM Face
क्या है सिंधिया को लेकर भविष्यवाणी का वायरल वीडियो:वायरल वीडियो में जाने-माने जैन मुनि विहर्ष सागर की एक धर्मसभा में प्रवचन देते हुए का वीडियो है, इसमें वे बोल रहे हैं कि "यहां सब चर्चा कर रहे हैं कि यहां मौजूद हमारे ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के सीएम बन सकते हैं." मुनि ने सिंधिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि "एमपी से बड़ा लगाव है, एमपी की सेवा करना और एमपी को चमकाना क्योंकि एमपी अभी बहुत पिछड़ा हुआ है. अन्य राज्यों में देखना और फिर काम करना." इस वायरल वीडियो में सिंधिया भी श्रोताओं के बीच आगे की पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं.