मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : कांग्रेस का आरोप- मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बनाया पुलिस पर दबाव, चुनाव आयोग से धमकाने वाले अफसरों को हटाने की मांग - एएसपी व एसडीओपी पर आरोप

ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर और उनके समर्थकों ने क्षेत्र के विभिन्न थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. चुनाव आयोग से धमकाने वाले अफसरों को हटाने की मांग की गई है.

Congress allegation  Minister Bharat Singh Kushwaha
कांग्रेस का आरोप- मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बनाया पुलिस पर दबाव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 12:58 PM IST

कांग्रेस का आरोप- मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने बनाया पुलिस पर दबाव

ग्वालियर।कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर और उनके समर्थकों का कहना है कि मंत्री भारत सिंह कुशवाह चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी हैं. उनके इशारे पर पुलिस उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं को धमका रही है. चुनाव प्रचार करने से रोक रही है. ग्वालियर ग्रामीण के अध्यक्ष प्रभु राम दोहरे ने कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मंत्री भारत सिंह के इशारे पर उनके प्रत्याशी और समर्थकों को पुलिस द्वारा झूठे केस में फंसाने और उनका जिला बदर करने जैसी धमकियां दी जा रही हैं.

पुलिस अफसरों की शिकायत :कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे चुनाव आयोग के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव होने पर प्रश्न चिह्न खड़े हो गए हैं. उन्होंने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लगभग आधे दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों सहित कुछ आरक्षकों के खिलाफ अपनी लिखित शिकायत निर्वाचन कार्यालय को भेजी है. यह भी कहा गया है कि मंत्री भारत सिंह कुशवाह के सजातीय कुछ सरकारी कर्मचारी भी खुलेआम ग्रामीण क्षेत्र में उनका प्रचार कर रहे हैं, जो आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एएसपी व एसडीओपी पर आरोप :चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत किए जाने के बावजूद अभी तक कोई भी प्रभावी कदम पुलिस कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ नहीं उठाया है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह अपना प्रचार प्रसार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा और एसडीओपी संतोष पटेल के खिलाफ भी चुनाव आयोग में शिकायत की है. उनका कहना है कि मंत्री भारत सिंह कुशवाह के इशारे पर इन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र का दारोमदार सौंपा गया है और वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को विभिन्न तरीकों से धमका रहे हैं. इसलिए ऐसे अधिकारियों को ग्वालियर से तुरंत हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details