ग्वालियर।बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र, यादव अश्विनी कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के सभी मंत्री, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. वहीं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, निगम बोर्ड और प्राधिकरण के चेयरमैन को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है. बैठक में लगभग 1200 से अधिक पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे.
बैठक ग्वालियर में ही क्यों :भाजपा प्रदेश महामंत्री भाजपा भगवान दास सबनानी ने बताया है कि 2030 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जनता का आशीर्वाद लेकर बड़े जनादेश के साथ फिर से सत्ता में आए, इसको लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है. इसको लेकर प्रदेश का नेतृत्व केंद्र के नेतृत्व के आदेश पर पूरे परिश्रम के साथ जुटा है. बता दें कि चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पूरे प्रदेश भर में ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी में ज्यादा गुटबाजी देखने को मिल रही है.