मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023 : ग्वालियर में 20 अगस्त को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, अमित शाह होंगे शामिल, गुटबाजी पर होगा मंथन - बीजेपी में अंदरूनी कलह

मध्यप्रदेश में फिर से सत्ता में काबिज होने के लिए बीजेपी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इसकी जिम्मेदारी राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब 20 अगस्त को ग्वालियर आ रहे हैं. जहां वह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक ग्वालियर में जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में आयोजित की जाएगी.

MP BJP State Working Committee meeting
ग्वालियर में 20 अगस्त को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

By

Published : Aug 17, 2023, 5:23 PM IST

ग्वालियर में 20 अगस्त को BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

ग्वालियर।बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र, यादव अश्विनी कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे. इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के सभी मंत्री, प्रदेश के सभी सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. वहीं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, निगम बोर्ड और प्राधिकरण के चेयरमैन को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया है. बैठक में लगभग 1200 से अधिक पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे.

बैठक ग्वालियर में ही क्यों :भाजपा प्रदेश महामंत्री भाजपा भगवान दास सबनानी ने बताया है कि 2030 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जनता का आशीर्वाद लेकर बड़े जनादेश के साथ फिर से सत्ता में आए, इसको लेकर यह बैठक आयोजित की जा रही है. इसको लेकर प्रदेश का नेतृत्व केंद्र के नेतृत्व के आदेश पर पूरे परिश्रम के साथ जुटा है. बता दें कि चुनाव से पहले ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है कि पूरे प्रदेश भर में ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी में ज्यादा गुटबाजी देखने को मिल रही है.

पिछले चुनाव में लगा था झटका :ग्वालियर चंबल अंचल में साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को यहां से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण शिवराज सरकार को अपनी सरकार गंवानी पड़ी थी. साल 2018 के चुनाव में बीजेपी ने ग्वालियर चंबल अंचल की 34 सीटों में से सिर्फ 7 सीटों पर जीत हासिल की थी और बाकी 26 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. जिस कारण प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. इसलिए अब सरकार को डर है कि कहीं साल 2018 की स्थिति दोबारा से ना बन जाए. यही कारण है कि अबकी बार सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर चंबल अंचल पर ही कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस की ये है प्रतिक्रिया :गुटबाजी को लेकर बीजेपी का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है और उन्हें भरोसा है कि फिर से प्रदेश को देश की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिलेगा. वहीं ग्वालियर दौरे पर आ रहे अमित शाह को लेकर कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि ग्वालियर की जनता शुरू से अतिथि का स्वागत करती आ रही है. लेकिन अमित शाह जिस उद्देश्य से यहां आ रहे हैं उनका वह जनता समझती है और उसे कभी भी पूरा नहीं होने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details