ग्वालियर।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ग्वालियर पहुंंचे (VD Sharma Visit Gwalior). इस दौरान उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस अनावश्यक रूप से राज्य में खाद संकट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. जबकि प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है. हर जिले में खाद का पर्याप्त भंडार है. कांग्रेस माहौल बिगड़ने का काम कर रही है. जो कतई ठीक नहीं कहा जा सकता है.
एबीवीपी से मिला संस्कार:उन्होंने शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet Vistar 2023) के बारे में मुख्यमंत्री ही कुछ बता सकते हैं. क्योंकि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है. मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद ग्वालियर में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 3 दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि, वे आज जो भी कुछ हैं. वह एबीवीपी (ABVP) के कारण ही हैं. एबीवीपी ने ही उन्हें संस्कार दिए, जिसके कारण वे समाज सेवा से जुड़े और संसद तक पहुंचे.