मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर VD Sharma का बयान, कहा- मुख्यमंत्री जानें अपने अधिकार क्षेत्र का मामला

VD Sharma Visit Gwalior: ग्वालियर पहुंंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस द्वारा राज्य में खाद संकट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. जबकि, प्रदेश के सभी जिलों में खाद का कोई संकट नहीं है.(MP Fertilizer Crisis) इसके साथ ही शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार (Shivraj cabinet Vistar 2023) को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसके बारे में मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं.

VD Sharma Visit Gwalior
ग्वालियर पहुंंचे वीडी शर्मा

By

Published : Nov 13, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:37 PM IST

ग्वालियर।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ग्वालियर पहुंंचे (VD Sharma Visit Gwalior). इस दौरान उन्होंने कहा है कि, कांग्रेस अनावश्यक रूप से राज्य में खाद संकट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है. जबकि प्रदेश में कहीं भी खाद की कमी नहीं है. हर जिले में खाद का पर्याप्त भंडार है. कांग्रेस माहौल बिगड़ने का काम कर रही है. जो कतई ठीक नहीं कहा जा सकता है.

ग्वालियर पहुंंचे वीडी शर्मा

एबीवीपी से मिला संस्कार:उन्होंने शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार (Shivraj cabinet Vistar 2023) के बारे में मुख्यमंत्री ही कुछ बता सकते हैं. क्योंकि यह मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र का मामला है. मुरैना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद ग्वालियर में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 3 दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि, वे आज जो भी कुछ हैं. वह एबीवीपी (ABVP) के कारण ही हैं. एबीवीपी ने ही उन्हें संस्कार दिए, जिसके कारण वे समाज सेवा से जुड़े और संसद तक पहुंचे.

एबीवीपी अधिवेशन का समापन

MP Mantrimandal Vistar 2022: एमपी में नॉन परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों पर गिर सकती है गाज, इन विधायकों का नाम टॉप पर

अधिवेशन का समापन:उन्होंने कहा कि, वे छात्र जीवन से ही एबीवीपी (ABVP) से जुड़े थे. यदि ग्वालियर आने के बाद वे अपने मूल संगठन के कार्यक्रम में नहीं जाते तो यह गलत होता. दरअसल, ग्वालियर में पिछले 3 दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन चल रहा है. इसमें 18 जिलों के 12 सौ से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. रविवार को अधिवेशन का समापन था. इसलिए वे इस कार्यक्रम में आकर बेहद खुशी का अनुभव कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details