मध्य प्रदेश

madhya pradesh

15 लाख से ज्यादा की अवैध शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 2, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 2:26 PM IST

ग्वालियर में 15 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही दो आरोपियों पर डेढ़ लाख रुपए का चालान काटकर गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध शराब को किया जब्त

ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना पुलिस ने 15 लाख से अधिक की अवैध शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया है. ट्रक उज्जैन से ग्वालियर आया हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने मौके से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई है.

पुलिस ने अवैध शराब की जब्त

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध शराब है. पुलिस ने ट्रक की तलाशी कर धनिया से भरे बोरे को निकाला, तो उन्हें लाखों का अवैध शराब मिला. इस ट्रक के अंदर 200 के करीब अवैध महंगी शराब की पेटियां रखी हुई थी, जिसकी कीमत 20 लाख के आसपास थी. सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए डेढ़ लाख रुपए का चालान काट दिया.

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि अवैध शराब की खेप दाल बाजार स्थित किसी व्यापारी के पास खपाने की प्लानिंग थी. फिलहाल पुलिस ने शराब सहित ट्रक को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details