मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने गवाह पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

ग्वालियर में एक गवाह पर फिल्मी अंदाज में हमला किया गया, बदमाश वाहन से मौके पर पहुंचे और गवाह को घेरकर गोलियां चलाईं. इस वारदात के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

By

Published : Feb 24, 2021, 4:31 PM IST

Shot at witness in Gwalior
फिल्मी अंदाज में फायरिंग

ग्वालियर। इंदौर में रहने वाला एक गवाह दो दिन पहले ग्वालियर पहुंचा था. जिसे हाईकोर्ट में अपने दोस्त पर हुए हमले की गवाही देनी थी. लेकिन इसी बीच बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में गवाह का पीछा किया. और सभी आरोपियों ने कट्टे से गवाह पर हमला कर दिया.गवाह और उसके दोस्तों ने मल्टी के अंदर भागकर अपनी जान बचाई. वहीं मल्टी में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीसीटीवी में कैद फायरिंग
  • बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

दरअसल ग्वालियर के गोले का मंदिर थाना क्षेत्र इलाके के कुंज विहार कॉलोनी फेस -2 में रहने वाले हिमांशु शर्मा इस समय इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं वह एक दिन पहले ही इंदौर से ग्वालियर एक दोस्त का बर्थ डे मनाने के लिए पहुंचे थे. वहीं मंगलवार शाम हिमांशु, शिवांस भदौरिया और सुखबीर कौरव तीनों घूमने के लिए शहर में निकले थे. इसी दौरान भिंड रोड पर हिमांशु के दोस्त सुखबीर के सिर में दर्द होने लगा. तो वह तोमर मेडिकल स्टोर पर सर दर्द की दवा लेने पहुंचे. इतने में ही एक सफेद बोलेरो कार में सवार होकर अमित कौरव, मनोज राजावत, अर्जुन गुर्जर और उनके साथी वहां पहुंच गए और अमित कौरव और मनोज राजावत ने उन पर कट्टों से फायर कर दिया.

बदमाशों ने की फायरिंग
  • फायरिंग की वारदात सीसीटीवी में कैद

हिमांशु अपने दोस्तों के साथ मार्केट में घुस गया. लेकिन इस बीच अर्जुन गुर्जर ने कट्टे से हिमांशु और उसके दोस्तों पर फायर कर दिया. वहीं हमलावर भी उनके पीछे भागे और मल्टी के अंदर उनकी तलाश करने लगे. लेकिन युवक छिपे रहे, कुछ देर बाद हमलावर वहां से भाग निकले. वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. और मल्टी में लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे. वहीं हिमांशु और उसके दोस्तों की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मुरैना: पत्नी को लेने गए दामाद को ससुर ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

  • कोर्ट में बयान नहीं देने के लिए बदमाश बना रहे थे दबाव

हिमांशु का कहना है कि वह भागकर जान नहीं बचाते तो हमलावर उनकी हत्या कर देते. हिमांशु ने बताया कि एक साल पहले उसके दोस्त को बदमाशों ने गोली मार दी थी. उस समय वह सैलून पर था. दोस्त पर कातिलाना हमले के मामले में वह गवाह है. हमलावर लगातार गवाही बदलने के लिए उसे धमका रहे थे. इसी कारण वह ग्वालियर से इंदौर चला गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details