ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने संबल योजना में हुए घोटाले को लेकर पूर्व की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियव्रत सिंह का आरोप है कि शिवराज सरकार ने संबल योजना में करोड़ों रुपए का घोटाले किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पात्र के बजाए अपात्रों को इस योजना का लाभ पहुंचाया गया, जिसमें बीजेपी के लोग भी शामिल हैं. उन्होंने फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या को पूरी तरह से खत्म करने के लिए प्रदेश में बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने और प्रीपेड मीटर लगाए जाने की बात कही है.
अंडरग्राउंड होगी विद्युत लाइन, लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर: ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह - ग्वालियर न्यूज
बिजली सप्लाई की समीक्षा करने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या पूरी तरह से खत्म करने के लिए बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने की बात कही है.
इंदिरा ग्रह ज्योति योजना से लाखों परिवारों को मिला लाभ
प्रियव्रत सिंह का कहना है कि बिजली कंपनियों को घाटे से उबारने और रेवेन्यू बढ़ाने के लिए बिजली की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी. हम सिर्फ उपभोक्ताओं को जागरूक करेंगे, ताकि जितनी बिजली जलाएं उसका बिल समय पर जमा करें. ताकि बिजली ट्रांसमिशन और वितरण लॉसेस को कम किया जा सके. प्रियव्रत सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी सरकार की संबल योजना की तुलना में इंदिरा ग्रह ज्योति और किसान योजना के जरिए हमने करीब 97 लाख उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 100 रुपए बिल का लाभ दिया है.
प्रदेश में बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा
मंत्री प्रियव्रत ने जानकारी देते हुए बताया की हमारा फोकस अब मध्यप्रदेश में बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने पर है. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत हम भोपाल से करेंगे. साथ ही ग्वालियर के विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. इसे लेकर हम सर्वे करा रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसा होने से हमारा ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन लॉसेस कम होगा. फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या पूरी तरह से खत्म होगी, बिजली चोरी भी बंद होगी. उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर हम दो फेस में प्रदेश की तीनों विद्युत कंपनियों में लागू करेंगे. अगले महीने से इसके लिए टेंडर शुरू हो जाएंगे. पहले फेस में हम करीब 25 लाख उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर से जोड़ देंगे.