मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण - वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत के मद्देनजर जलालपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया.

Minister Pradyuman Singh Tomar
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Mar 22, 2021, 4:13 PM IST

ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत के मद्देनजर जलालपुर स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को भी देखा. तिघरा जलाशय से पानी लोगों तक सुगमता से पहुंचे, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से चर्चा भी की. ऊर्जा मंत्री सोमवार सुबह कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम और नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के साथ जलालपुर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को देखने पहुंचे थे.

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

मध्यप्रदेश में शराबबंदी होकर रहेगीः उमा भारती

आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम आ रहा है. इस दौरान शहर में पानी की समस्या विकराल हो जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए उर्जा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि वे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाए रखें. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को जल्द ही मेंटेनेंस के बाद शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने प्लांट पर वाटर ट्रीटमेंट की बारिकियों को भी नजदीकी से जाना. बीजेपी नेता ने बताया कि तिघरा जलाशय से आने वाले पानी का शुद्धीकरण होकर ही वह सप्लाइ को जाए, ताकि लोगों को गंदे पानी की समस्या से दो-चार नहीं होना पडे़.

ABOUT THE AUTHOR

...view details