ग्वालियर। मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और गैस सिलेंडर 400 से लेकर 450 रुपए में मिलता था, तब भी बीजेपी के लोग सड़कों पर प्रदर्शन करते थे और कहते थे कि, किचन बहुत महंगा हो गया. लेकिन उनके राज में सिलेंडर 850 रुपए का मिल रहा है. ऐसे में बीजेपी के लोग चुप क्यों हैं?
सिलेंडर के दाम बढ़ने पर बोले मंत्री तोमर, कहा- BJP ने जनता को दिखाए सपने, अब टूट रहे हैं
केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने पर कमलनाथ सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
महंगाई के इस दौर में जनता का किचन चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा है कि, बीजेपी ने जनता को जो हसीन सपने दिखाए थे, वो धीरे-धीरे टूट रहे हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.
वहीं कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिल्ली के सीएम केजरीवाल को मदरसों में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ाए जाने के सवाल पर, उन्होंने कहा कि, बीजेपी हमेशा लोगों को धर्म और संप्रदाय के नाम पर डराते रहते हैं. यही कारण है कि, भारत के लोगों को हमेशा डर लगा रहता है कि, कब दंगा ना हो जाए. बीजेपी के राज में भारत की जनता डरी हुई है.