ग्वालियर।ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर 20 दिन बाद शनिवार को फिर ग्वालियर पहुंचे हैं. हर बार की तरह इस बार भी वे अलग अंदाज में नजर आए. ग्वालियर पहुंचते ही उन्होंने अपने क्षेत्र का भ्रमण किया और लोगों का हालचाल जाना. इस दौरान जब उनको भूख लगी तो उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के घर में जाकर बोला कि मैं सुबह से भ्रमण पर हूं, कुछ खाने को मिलेगा क्या?
उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर भ्रमण के दौरान कृष्ण नगर पहुंचे. जहां भूख लगने पर बाल्मीकि समाज के श्यामवीर के घर में जाकर बुजुर्ग महिला से पूछा कि माता जी, मैं सुबह से जन भ्रमण पर निकला हूं. कुछ खानों को मिलेगा क्या ? उसके बाद बुजुर्ग महिला ने मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर को खाना परोसा. और मंत्री जी ने उनकी घर की देहरी पर बैठकर खाना खाया.
चालू कराई बुजुर्ग महिला की पेंशन
खाना खाने के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने बुजुर्ग महिला से पूछा कि आपको पेंशन मिलती है, तो उन्होंने कहा कि नहीं. महिला का जवाब सुनकर मंत्री तोमर ने विधवा बुजुर्ग महिला की पेंशन चालू करवाई.