ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के कई अधिकारियों के हनी ट्रैप में फंसे होने के बयान पर मंत्री लाखन सिंह और सचिन यादव ने पलटवार किया है, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि गोपाल भार्गव अपने गिरेबां में झांके, तब किसी पर आरोप प्रत्यारोप करें, उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप में सबसे ज्यादा बीजेपी के ही नेता फंसे हैं.
हनीट्रैप पर गोपाल भार्गव को मंत्रियों ने घेरा, कहा- सबसे अधिक भाजपाई हैं शामिल - honey trap case
हनीट्रैप मामले में गोपाल भार्गव के बयान पर मंत्री लाखन सिंह और सचिन यादव ने पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बीजेपी वाले ही हनी ट्रैप में फंसे हैं.
कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सत्ता जाने की बौखलाहट नेता प्रतिपक्ष के बयानों में साफ देखी जा सकती है, प्रदेश में एक साल से अधिक समय कांग्रेस की सरकार बने हो चुका है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सरकार को हजम नहीं कर पा रहे हैं, यही वजह है कि वे इस तरह के बयान दे रहे हैं.
सचिन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बयानों को तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर पोस्ट करके दावा किया था कि उनके एक मित्र के पास प्रदेश के कई वरिष्ठ अधिकारियों के हनी ट्रैप में फंसे होने के वीडियो मौजूद हैं, लेकिन वो प्रदेश को बदनामी से बचाने के लिए उसे जारी नहीं कर रहे हैं.