ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें ऊर्जा मंत्री के सिर पर बल्व लगाते ही बिना बिजली के बल्व जल उठा, जिसे देखकर खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चौक गए. उनके सिर पर बल्व लगाने से करंट दौड़ पड़ा और बल्व जल गया. ऊर्जा मंत्री और प्रद्युमन सिंह तोमर का बिजली करंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो ग्वालियर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान का है इस दौरान एक जादूगर ने उन्हें जादू दिखाया था.
सिंधिया का नहीं चला जादू: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए थे. इस दौरान ग्वालियर में स्थित कोली समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पर दोनों ही नेता पहुंचे हुए थे. इस दौरान मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से एक जादूगर का आमना सामना हो गया. उसके बाद इस जादूगर ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का स्वागत जादू दिखा कर किया. उसने बिना बिजली कनेक्शन की एक बल्ब को ऊर्जा मंत्री के सिर पर रखा तो एकदम यह बल्व जल उठा जिसे देखकर ऊर्जा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जमकर हंसी ठिठोली करते रहे.