ग्वालियर। मंत्री गोविंद सिंह ने हिंदू महासभा द्वारा नाथूराम गोडसे की पूजा करने के मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में भी इस हिंदू महासभा ने अंग्रेजों की मदद की थी. हिंदू महासभा के लोगों ने अंग्रेजों का मित्र बनकर देश को धोखा दिया था
'तब मिलाया अंग्रेजों से हाथ, अब कर रहे गांधी जी के हत्यारों की पूजा'- मंत्री गोविंद सिंह - Minister Govind Singh
ग्वालियर पहुंचे कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में भी इस हिंदू महासभा ने अंग्रेजों की मदद की थी और आज महात्मा गांधी के हत्यारे की पूजा कर रहे हैं.
मंत्री गोविंद सिंह
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि इस पर सरकार कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी. कांग्रेस पार्टी इस कृत्य की कठोर निंदा करती है. गौरतलब है कि आज फिर से हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री ने नाथूराम गोडसे की पूजा-अर्चना की गई थी. जिसमें हिंदू महासभा के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए थे.