ग्वालियर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकांश जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू है. सरकार अब उचित मुल्य की दुकानों पर राशन में गेहूं-चावल की जगह बाजरा का वितरण करवा रही है. जिससे गरीब परेशान हैं. दुकानदारों का कहना है कि सरकार ने जो हमें दिया जा रहा है, वही बांट रहे हैं.
गेहूं की जगह दिया जा रहा है बाजरा 'कोरोना से नहीं बल्कि बाजरे को खाकर मर जाएंगे'
कंट्रोल पर अनाज लेने आई एक महिला का कहना है कि कंट्रोल की दुकानों पर सबसे ज्यादा बाजरा दिया जा रहा है. गर्मी में जिस बाजरे को पशु भी नहीं खाते हैं. अगर ये गर्मी में लोगों ने खा लिया, तो कोरोना से नहीं बल्कि बाजरे से ही मर जाऐंगे. बाजरे के साथ-साथ सिर्फ नाम के लिए कम मात्रा में गेहूं और चावल भी दे रहे हैं.
रायसेन: सिलवानी में मिले 12 नए पॉजिटिव, एसडीएम ने 2 कॉलोनियां सील कीं
कोरोना के बढ़ते मामलों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन तरह-तरह के काम कर रहे हैं.