मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सलमान खान भी हैं MP के 'आनंद कुमार' के मुरीद, 20 साल से दे रहे मुफ्त तालीम - ग्वालियर के चंदन पाल

ग्वालियर के चंदन पाल पिछले 20 सालों से गरीब और असहाय बच्चों को मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें मुसीबतों का समाना भी करना पड़ा. जिससे निपटने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी के गहने तक बेच दिए, लेकिन चंदन पाल ने अपनी इस मुहिम पर कभी ब्रेक नहीं लगाया.

MP के 'आनंद कुमार'

By

Published : Jul 27, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 3:17 PM IST

ग्वालियर। वैसे तो आनंद कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. अपने कड़ी मेहनत से सैकड़ों बच्चों को काबिल बनाने वाले आनंद गरीब बच्चों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं. मध्यप्रदेश के ऐसे ही एक आनंद कुमार से आपका परिचय करवाते हैं. जिन्होंने गरीब बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अपने भविष्य को दांव पर लगा दिया, यानि अपना सबकुछ गरीब बच्चों के लिए समर्पित कर दिया और कर्ज लेकर निःशुल्क मुस्कान स्कूल की नींव रखी, इस दौरान कई बार ऐसा भी वक्त आया जब आर्थिक तंगी ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

MP के 'आनंद कुमार'

चंदन पाल बताते है कि एक बार तो ऐसा भी वक्त आया, जब पैसे की कमी होने की वजह से उन्होंने स्कूल बंद करने का फैसला कर लिया था, अगले दिन जब स्कूल पहुंचे तो बच्चे वहां उनका इंतजार कर रहे थे. बच्चों के देख कर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और अपनी पत्नी के गहने बेच कर स्कूल चलाने के फैसला किया. चंदन पाल पिछले 20 सालों से मुफ्त में गरीब बच्चों को तालीम दे रहे हैं.

इसी दौरान स्कूल बंद होने की खबर सोशल मीडिया के जरिये सलमान खान को मिली, तब उन्होंने स्कूल के शिक्षकों का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली और चंदन पाल को मुंबई बुलाकर उनसे मुलाकात भी की थी. इसके बाद फिर शिक्षा की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी. स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक भी चंदन पाल को अपनी प्रेरणा का स्रोत मानते हैं और छात्र भी चंदन पाल के मुरीद हैं.

मुफ्त में तालीम देने वाले चंदन पाल गरीब बच्चों के लिए मसीहा हैं, जो उनकी जरूरतों की जिम्मेदारी खुद उठा रहे हैं. जिसके कारीगर हैं चंदन पाल, जो अपने नाम को उसके अनुरूप सार्थक कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 28, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details