ग्वालियर। लॉक डाउन के दूसरे चरण में जिला प्रशासन ने अब आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ रियायतें देने की शुरुआत की है. इसके तहत शहर के मेडिकल स्टोर्स अब सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक खुल सकेंगे. वही जयारोग्य चिकित्सालय समूह के माधव डिस्पेंसरी. कमलाराजा अस्पताल सहित मुरार जिला अस्पताल, हजीरा डिस्पेंसरी के आसपास की मेडिकल दुकानों को पूरे समय खोले जाने की छूट प्रदान की गई है.
अस्पताल के आसपास की मेडिकल दुकानें पूरे समय रहेंगी खुली, थोक किराना बाजार भी दोपहर तक खुलेगा
ग्वालियर में जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के दूसरे चरण में थोक किराना बाजार और मेडिकल स्टोर्स को रियायत दी है. जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दूसरे चरण में शहर के मेडिकल स्टोर्स को 4 घंटे की सीमा अवधि के लिए खोले जाने की इजाजत दी है.
अस्पताल के आसपास की मेडिकल दुकानें पूरे समय रहेंगी खुली
इसके अलावा थोक किराना बाजार भी सुबह से दोपहर 12 बजे तक खुल सकेगा. लेकिन खैरीज दुकानों को फिलहाल छूट प्रदान नहीं की गई है. सबसे ज्यादा परेशानी हेयर कटिंग सैलून पर जाने वाले लोगों की है. पिछले 25 दिनों से कटिंग की दुकानें बंद होने से लोग परेशान हैं . संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद प्रशासन कुछ छूट प्रदान कर सकता है.