मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैसे निकलेगा हल ? कोरोना के कहर से कई दफ्तर बंद, आम लोग काट रहे ऑफिसों के चक्कर - कोरोना के कारण दफ्तर बंद

इस समय ग्वालियर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. ऐसे में लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए अधिकारी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, यही वजह है कि अब आम लोग सरकारी दफ्तरों में अपने काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं.

gwalior
कैसे निकलेगा हल

By

Published : Sep 4, 2020, 9:42 PM IST

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. हालात यह है कि अब शहर की आधे से ज्यादा सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके चलते अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित होने के चलते सरकारी दफ्तरों को कुछ दिन के लिए सील किया जा रहा है, लेकिन इन सरकारी दफ्तरों को सील होने के कारण आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

कैसे निकलेगा हल ?

दफ्तरों में लग गए ताले

दरअसल आम लोग अपनी समस्या का निराकरण कराने के लिए अधिकारी तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, और जब सरकारी दफ्तर में पहुंचते हैं तो वहां पर ताला लगा हुआ होता है, और अगर दफ्तर खुला भी है तो वहां अधिकारी और कर्मचारी मौजूद नहीं है. यही वजह है कि अब आम लोग सरकारी दफ्तरों में अपने काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
कोरोना के कहर से कई दफ्तर बंद
इस समय ग्वालियर जिले में कोरोना की रफ्तार इतनी तेजी से फैल रही है कि मानो शहर की हर गली और हर सरकारी दफ्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. जिसके कारण सरकारी दफ्तरों को सील कर दिया गया है. इनमें जिला कलेक्ट्रेट. नगर निगम, बिजली विभाग, जीवाजी यूनिवर्सिटी, कृषि यूनिवर्सिटी, कृषि विज्ञान केंद्र के साथ-साथ मोती महल में संचालित एक दर्जन से अधिक विभाग इस समय कुछ दिनों के लिए सील है. सरकारी विभागों में कर्मचारी अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां यह दफ्तर खाली पड़े हुए हैं. अगर यह दफ्तर खुले भी है तो इनमे अधिकारी मौजूद नहीं है.

दफ्तरों के चक्कर काट रहे आम लोग

बताया जा रहा है कि इस समय ज्यादातर अधिकारी और कर्मचारी घर पर वर्क फ्राम होम करने में लगे हुए हैं, लेकिन इसमें सबसे ज्यादा परेशानी उन हम लोगों को आ रही है जो इन सरकारी दफ्तरों में अपनी समस्या को लेकर या फिर किसी अन्य काम से आ रहे हैं. क्योंकि अधिकारी और कर्मचारी ना मिलने के कारण उनका काम नहीं हो पा रहा है, और लोग दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन इस सरकारी दफ्तरों के जो आला अधिकारी हैं उन्होंने भी कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की है.
जिला प्रशासन ने बनाई शिकायत पेटी

इधर ग्वालियर जिले के अपर कलेक्टर किशोर कन्याल का कहना है कि, यह बात सही है कि इस समय आधे से ज्यादा सरकारी दफ्तर में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. जिसके चलते पूरा कामकाज ठप है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी अपनी ऑफिस का काम काज घर से ही निपटा रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को आ रही है जो अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं उनके लिए जिला प्रशासन ने शिकायत पेटी लगाई है जहां पर आप लोग अपनी समस्या को इस शिकायत पेटी के माध्यम से बता सकते है.
कैसे निकलेगा हल ?
वहीं आम लोगों का कहना है इस समय सरकारी दफ्तरों में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कोरोना का बहाना लेकर अधिकारी दफ्तर में नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि अब आम लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट काट कर परेशान हैं. शिकायत पेटी में हजारों शिकायत पेंडिंग पड़ी है. ऐसे समय में जिला प्रशासन को कोई दूसरा जरिये की तलाश करना चाहिए. ताकि जो आम लोग परेशान हो रहे हैं वह सीधे अधिकारी से संपर्क कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details