ग्वालियर। जिले में बने किले की तलहटी में एक पत्थर की बावड़ी है. इस बावड़ी पर जैन प्रतिमाएं बनी हुई हैं, जो अपने आप में बेहद खास हैं. वहीं इनमें से कुछ प्रतिमाएं ऐसी है जो विश्व भर में इकलौती है. यहां पर जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की एक प्रतिमा बनी हुई है, जो विश्व भर में अद्वितीय है. यही कारण है कि इन प्रतिमा के दर्शन करने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विश्वभर से लोग पहुंचते हैं. भगवान पार्श्वनाथ की इन मूर्तियों की देखरेख गोपाचल न्यास के सेक्रेटरी अजीत बरैया कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ये सभी प्रतिमाएं अपने आप अनूठी हैं.
मुस्लिम आक्रमणकारियों ने इन प्रतिमाओं को कराया था खंडितः गोपाचल न्यास के सेक्रेटरी अजीत बरैया ने बताया कि लगभग 1528ईसवी में जब मुस्लिम आक्रमणकारियों ने ग्वालियर पर अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहा था, तो उन्होंने भगवान की इन सुंदर प्रतिमाओं में से कई प्रतिमाओं को खंडित कर दिया था, लेकिन जब वे इस 42 फीट लंबी प्रतिमा को नष्ट करने पहुंचे थे तो स्वतः ही उनके हाथ कांपने लगे थे और उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. जिसकी सूचना जब बाबर को लगी, तो वह भी इन मूर्तियों को खुद खंडित करने आए था, लेकिन खंडित नहीं कर पाया था. इसके बाद बाबर ने भगवान से प्रार्थना की थी और शपथ ली थी कि अब वह किसी भी प्रतिमा को कभी भी खंडित नहीं करेगा. तब जाकर उनकी आंखों की रोशनी वापस आई थी.