ग्वालियर। डबरा में सिंध नदी के इंटकबेल पर चल रहे अम्रत योजना प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों पर पास में रहने वाले वाले एक युवक ने हमला कर दिया. अम्रत योजना के ठेकेदार ने मामले की शिकायक पुलिस में की है.
स्थानीय युवक ने अमृत योजना के मजदूरों के साथ की मारपीट, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी - पुलिस
अमृत योजना के तहत काम कर रहे मजदूरों पर अपनी रंगदारी के दम पर दबाव बनाने के लिए युवक ने उनके साथ मारपीट कर दी. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
ठेकेदार ने बताया कि नदी के पास रहने वाले एक युवक रविन्द्र रावत व उसके साथियों ने अम्रत योजना प्रोजेक्ट में काम कर रहे मज़दूरों की पहले तो जमकर मारपीट की. फिर 315 बोर की बन्दूक से दो हवाई फायर किए. ठेकेदार ने सिटी थाने पहुंचकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस की ढीली कार्यशैली एवं लापरवाही के चलते पहले तो ठेकदार को आवेदन साथ वापस लौटा दिया गया.
बाद में वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल से दो खाली कारतूसों को जप्त कर आरोपी रविंद्र रावत व उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.