ग्वालियर। जनक गंज थाना क्षेत्र के नवग्रह कॉलोनी निवासी गोपाल की हत्या के जुर्म में कोर्ट ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है, साथ ही 40 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है. मामूली विवाद में की गई हत्या के बाद एक ही परिवार के 4 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. दोषियों में पति-पत्नी व बेटे के अलावा एक अन्य सदस्य शामिल है.
मामूली विवाद में पड़ोसी को उतारा था मौत के घाट, एक ही परिवार के चार सदस्यों को उम्र कैद
पड़ोसी की हत्या मामले में जिला कोर्ट ने फैसला दिया है. मामूली विवाद में की गई हत्या के बाद एक ही परिवार के 4 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.
नवग्रह कॉलोनी निवासी जगदीश के घर के सामने नाली में पुरुषोत्तम और महादेवी ने मवेशियों का गोबर फेंक दिया था. जिसको लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हुआ था. इसी दौरान पुरुषोत्तम, महादेवी का लड़का वीरू व महिला का देवर भानु वहां पहुंच गए. सभी ने मिलकर जगदीश के भाई गोपाल पर लाठी-डंडों और फरसों से हमला कर दिया.
घटना 25 मार्च 2017 की है. कुछ दिन अस्पताल में इलाज के दौरान दो अप्रैल को गोपाल की मौत हो गई थी. जिसमें जनकगंज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. सभी लोगों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया गया, जिसमें कोर्ट ने सभी को दोषी माना और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई. सभी पर दस दस हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है, सजा सुनाए जाने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.