ग्वालियर। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद उदित राज के दलितों वाले बयान पर अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने पलटवार किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा है कि 'सत्ता के सौदागर हैं जब उन्हें बीजेपी ने सांसद बनाया था तो उन्हें बीजेपी पवित्र लगती थी, और बीजेपी ने जब टिकट नहीं दिया तो उन्हें कांग्रेस पवित्र नजर आ रही है. और उदित राज अब कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं.'
साथ ही उन्होंने दलित लोगों से अपील की है कि 'दलित विरोधी कांग्रेस पार्टी जो कभी भी दलितों के बारे में नहीं सोचती है. आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी, बाबा साहेब के जन्म स्थान पर मूर्ति तक स्थापित नहीं कर पाई, तो दलितों के बारे में कैसे सोचेगी.' साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के स्टार प्रचारक से हटाए जाने पर कहा कि 'पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक दलित बेटी का अपमान किया है और इसी के चलते चुनाव आयोग ने कमलनाथ को स्टार प्रचारक पद से हटा दिया है, चुनाव आयोग के इस फैसले का हम सम्मान करते हैं.'