मंत्री यशोधरा राजे ने देखा महिला हॉकी मैच ग्वालियर।खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश की महिला हॉकी टीम का विजयी अभियान जारी है. आज प्रातःकाल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अचानक मैच देखने पहुंच गईं (Yashodhara Raje Scindia Saw hockey match), उनकी मौजूदगी में यहां कंपू खेल परिसर स्थित हॉकी अकादमी में खेले गए सेमी फाइनल मैच में मध्यप्रदेश की गर्ल्स टीम ने पूरे मैच के दौरान दबाव बनाए रखा, और हरियाणा की टीम पर 2-0 से विजय हासिल की. वहीं मंत्री ने भी पूरे मैच का आनंद लिया.
दोनों टीमों से लिया परिचय, दीं शुभकामनाएं:खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौजूद थे, उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं भी दीं. खेल मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 2-0 के स्कोर के साथ मप्र महिला हॉकी टीम ने एक्शन से भरपूर सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
Khelo India Youth Games: पदक तालिका में महाराष्ट्र शीर्ष पर कायम, CM शिवराज ने बांटे पुरस्कार
मैच देखकर खेलमंत्री ने किया उत्साहवर्धन:खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया मैच के आरंभ से अंत तक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा ''सालों की मेहनत से खेलों के लिए तैयार हुई उत्कृष्ट अधोसंरचना व खेल सुविधाओं की बदौलत मध्यप्रदेश को खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी मिली है''. उन्होंने साई (स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) सहित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने आए खिलाड़ियों, कोच व ऑफिशियल्स ने मध्यप्रदेश में मिली सुविधाओं की सराहना की है. खेल मंत्री सिंधिया ने कहा मध्यप्रदेश में खेल सुविधाओं का विस्तार लगातार जारी रहेगा.
जबलपुर में शुरू हुई तलवारबाजी की प्रतियोगिता, देशभर के करीब 200 खिलाड़ियों का लगा जमावड़ा
मंडला में थांगता प्रतिस्पर्धाओं का आगाज: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत मंडला के इंडोर स्टेडियम में 8 फरवरी को थांगता प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ. शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष संतोष सोनू भलावी, ग्रेंड मास्टर थांगता फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रेमकुमार सिंह, सेकेटरी जनरल थांगता फेडरेशन ऑफ इंडिया विनोद शर्मा, प्रेसीडेंट थांगता फेडरेशन ऑफ इंडिया सिंह चुंगखम लोईदेंगबिना, असिस्टेंट सेक्रेटरी थांगता फेडरेशन ऑफ इंडिया हृईद्रम किरण कुमार सिंह, लगभग 21 राज्यों से आए खिलाड़ी, खेल पदाधिकारी, संबंधित अधिकारी, स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. थांगता प्रतिस्पर्धाओं के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने वाले राज्यों के खिलाड़ी अपने दल एवं अपने राज्य के झंडे के साथ पहुंचे. ड्रम के दल ने सभी खिलाड़ियों की अगवानी की. बुधवार को थांगता मैच के महिला एवं पुरूष वर्ग के मुकाबले हुए, अब अगले चरण के मुकाबले 9 फरवरी को प्रातः 8 बजे से शुरू होंगे.