मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्टः परीक्षाएं टालने  के लिए जीवाजी विश्वविद्याल की कुलपति ने उच्च शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

कोरोना वायरस का असर जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर भी पड़ रहा है, कुलपति ने उच्चशिक्षा विभाग को लिखे पत्र में परीक्षाओं को टालने को लेकर यूजीसी की गाइडलाइन पर मार्गदर्शन मांगा है.

By

Published : Mar 19, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 11:24 PM IST

jiwaji-university-chancellor-wrote-letter-to-higher-education-department-postpone-examinations
जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर केशव सिंह गुर्जर

ग्वालियर। कोरोना वायरस के चलते जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है. उन्होंने शासन को लिखे पत्र में यूजीसी के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा है कि, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने परीक्षाएं टालने के लिए निर्देश दिए हैं. लिहाजा मार्गदर्शन दिया जाए.

कुलपति ने उच्च शिक्षा विभाग को लिखा पत्र

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से हाल ही में यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर परीक्षाएं टालने के लिए कहा है. कई विश्वविद्यालयों में आयोजित हो रही परीक्षाओं को टाल भी दिया गया है.जीवाजी विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी यूजीसी के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर केशव सिंह गुर्जर ने कहा कि, छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 मार्च से शुरू होने वाली हैं. इसलिए इस महामारी को लेकर कुलपति ने उच्च शिक्षा विभाग से निर्देश मांगे हैं. यदि उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षाएं टालने के लिए निर्देश दिए तो, अकादमिक सत्र पिछड़ने की संभावना बन जाएगी,लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि, उसके लिए कोई ना कोई रास्ता निकाला जाएगा.

Last Updated : Mar 19, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details