मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री हुए बेकाबू, सीएम के साथ मंत्रियों की नोकझोंक हैरानी की बात: जयभान सिंह पवैया - ग्वालियर

बीजेपी के पूर्व मंत्री ने जयभान सिंह पवैया ने सीएम कमलनाथ और मंत्रियों के बीच हुई नोकझोंक पर निशाना साधा है. पवैया ने कहा कि सीएम अगर मंत्रियों को काबू नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए.

जयभान सिंह पवैया

By

Published : Jun 22, 2019, 8:06 PM IST

ग्वालियर। सीएम कमलनाथ और उनके मंत्रियों के बीच हुई नोकझोंक को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि ऐसा लगता है कि सीएम कमलनाथ कोप भवन में बैठे हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष के त्यागपत्र को देखकर काम कर रहे हैं.


जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब किसी सीएम और उनके मंत्रियों के बीच नोक-झोंक हुई हो. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ के मंत्री बेकाबू हो गए हैं. बैठकों में प्रशासन के अधिकारियों से दादागिरी कर रहे हैं. पवैया ने कहा कि जो मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों पर काबू नहीं कर पा रहा है, वह प्रदेश के प्रशासन तंत्र पर कैसे नियंत्रण रखेगा.

जयभान सिंह पवैया ने सीएम पर साधा निशाना


पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि जनता पूरी तरह से समझ चुकी है कि सरकार के मंत्री अपनी जेब भरने में लगे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ या तो बेकाबू मंत्रियों को बर्खास्त करें या फिर खुद त्यागपत्र देकर सरकार को हटा दें. प्रदेश में सरकार जनादेश से नहीं बल्कि जुगाड़ से बनी है. बहुत जल्द ही जनता के बीच में यह फैसला भी आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details