ग्वालियर। पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में चल रही चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल पर अपनी राय दी. ग्वालियर में सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आगामी चुनावों में उन्हें चेहरा बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चंबल अंचल में पहले से ही कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है. इसके अलावा पूर्व मंत्री राहुल गांधी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.
बौखलाई है बीजेपी:पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने और कोर्ट में उनकी अपील खारिज होने के सवाल पर कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि भाजपा सरकार में किसी तरह की निष्पक्षता नहीं बची है. जो घटनाक्रम हुआ है, वह राजनीतिक दबाव के चलते हुआ है, क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जो जनसमर्थन मिला है, बीजेपी नेता उसे पचा नहीं पा रहे हैं, लिहाजा वे बुरी तरह से बौखला गए हैं. इसलिए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, लेकिन उन्हें आज भी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा है. राहुल गांधी को न्यायालय से इंसाफ मिलेगा.