ग्वालियर। जिले के माधौगंज थाना पुलिस के सामने शिवपुरी की 22 वर्षीय महिला ने रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना बताई है. महिला ने बताया कि दो साल पहले साल 2019 में उसकी शादी झांसी के बबीना निवासी पुलिस जवान के साथ हुई थी, लेकिन किसी मामले में वह अभी खंडवा जेल में बंद है. जब वह अपने पति से जेल में मिलने जाती थी, तभी उसका खंडवा जेल में पदस्थ जेल प्रहरी 48 वर्षीय नारायण सिंह परिहार निवासी प्रीतम विहार कॉलोनी ग्वालियर से मिलना हुआ था. इसके चलते महिला से उसकी अच्छी पहचान हो गई. नारायण और उसकी पत्नी उसे अपनी बेटी जैसा मानने लगे थे.
कोरोना के दौर में जमीनों की कीमतों में भारी उछाल, 20 फीसदी की बढ़ोतरी
दुष्कर्म कर जेल प्रहरी ने किया हत्या का प्रयास जान से नहीं मार पाया तो हुआ फरार
लॉकडाउन से पहले एक दिन वह अपने पति को मिलने आई तो नारायण ने उसे अपने घर पर रुकने के लिए कहा. उसने बोला अगले दिन खंडवा चलेंगे. तभी रात हो जाने पर जेल प्रहरी ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह उसे जबरन बंधक बनाकर लगातार दुष्कर्म करने लगा. जब महिला गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे जान से मारने का भी प्रयास किया. लेकिन जब वह अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सका, तो वह उसे छोड़कर फरार हो गया है. जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस थाने में की है. वहीं पुलिस ने आरोपी जेल प्रहरी के खिलाफ दुष्कर्म व धमकाने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.