मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को देखते हुए, उम्रदराज लोगों की नहीं लगाई जाएगी चुनाव में ड्यूटी - मध्यप्रदेश उपचुनाव न्यूज अपडेट

उपचुनाव कोरोना के दौरान होने जा रहे हैं, ऐसे में उन कर्मचारियों को दूर रखा गया है, जिनकी उम्र ज्यादा है ताकि संक्रमण ना हो सके. वहीं पोलिंग पार्टी के लिए 70 प्रतिशत से ज्यादा स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है.

view of the corona infection, the aged people will not be put into duty in elections
कोरोना संक्रमण को देखते हुए, उम्रदराज लोगों की नहीं लगाई जाएगी चुनाव में ड्यूटी

By

Published : Oct 3, 2020, 1:46 PM IST

ग्वालियर। पहली बार कोरोना जैसी महामारी के बीच उप चुनाव होने वाले हैं, संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण ऐसे सरकारी कर्मचारियों को चुनाव से दूर रखा जाएगा, जिनकी उम्र ज्यादा है, या फिर वह रिटायरमेंट की करीब है. पहली बार उम्रदराज लोगों की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी, साथ ही उप चुनाव में पोलिंग पार्टी के लिए 70 प्रतिशत ज्यादा स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए व्यवस्था भी की जा रही है.

बता दें जिले की तीन विधानसभा के 1,188 पोलिंग बूथ पर इस बार चुनाव होने वाले हैं, और इन सभी पोलिंग बूथों पर कुल 4,752 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनिंग के लिए आठ हजार से ज्यादा कर्मचारी बुलाए जाएंगे, गौरतलब है कि इस उपचुनाव में ग्वालियर जिले की तीनों विधानसभा में कुल 8,28,601 वोटर है और 14,785 पोलिंग बूथों के लिए ड्यूटी स्टाफ को तैयार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details