ग्वालियर।कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट है. जिसके चलते हर नागरिक को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मियों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कमर कस ली है. इसके लिए ग्वालियर आईजी राजा बाबू ने अपने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को बचाव के तरीकों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए IG के निर्देश, पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराएं हैंड सेनिटाइजर और मास्क - आईजी के निर्देश
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आईजी राजा बाबू ने अपने जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को बचाव के तरीकों का पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए आईजी के निर्देश
इसके लिए सभी पेट्रोलिंग वाहनों में हैंड सेनिटाइजर रखवा दिए गए हैं. साथ ही चेहरे को कवर करने के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं पुलिसकर्मियों को खुद जागरूक रहने और लोगों को भी जागरुक करने के लिए कहा गया है. आईजी का मानना है कि सभी पुलिसकर्मी सीधे पब्लिक से जुड़े रहते हैं. ऐसे में सभी आम लोगों को भी इस बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे तो इसके सार्थक परिणाम तेजी से सामने आएंगे.