होलिका दहन में भद्रा का साया! अधिकांश जगहों पर हुआ होलिका दहन, जानें मंगलवार को कितने बजे तक है मुहूर्त - होली पर भद्रा का साया
रंगो का त्योहार सनातन परंपरा का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. हालांकि इस साल होली 8 मार्च यानी बुधवार को खेली जाएगी, लेकिन भद्रा लगने के कारण होलिका दहन सोमवार को कर दिया गया. मंगलवार को सुबह से भद्रा का प्रभाव होने से उसके काल में होलिका दहन नहीं किया जाता है. होलिका दहन पूर्णमासी को किया जाता है. इसके चलते ग्वालियर के अधिकांश प्रमुख स्थानों और मंदिरों में होलिका का दहन सोमवार रात को किया गया.
होलिका दहन में भद्रा का साया
By
Published : Mar 7, 2023, 7:00 AM IST
ग्वालियर।होलिका दहन कई जगह कल 07 मार्च मंगलवार को किया जाएगा. इसे लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति है. इसका कारण यह है कि, होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा के दिन किया जाता है, लेकिन इस साल फाल्गुन पूर्णिमा दो दिन पड़ रही है, इस कारण होलिका दहन की तिथि को लेकर संदेह बना है. होली महापर्व एवं शबे बारात जैसे त्यौहार को देखते हुए ग्वालियर के पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालने का क्रम सोमवार को भी जारी रखा. सोमवार को मुरार सर्किल के विभिन्न इलाकों में यह फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया. एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया, सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला सहित कई थाना प्रभारी शामिल रहे.
होलिका दहन का मुहूर्त:सनातन धर्म मंदिर में होलिका दहन आज के दिन किया गया. सनातन धर्म मंदिर के मुख्य पुजारी है. रमाकांत शास्त्री ने बताया कि रात 9 बजे से भद्रा महूर्त लग जाएगा. इसके कारण होलिका दहन नहीं हो पाएगा. 6:30 से 9:00 तक शुभ मुहूर्त है. इसमें मंदिर कमेटी द्वारा होलिका दहन सनातन धर्म मंदिर के सामने पूर्ण विधि विधान से किया गया. सनातन धर्म मंदिर के साथ-साथ अचलेश्वर मंदिर, कोटेश्वर मंदिर, गिरिराज जी मंदिर अन्य स्थानों पर भी आज ही के दिन होलिका दहन किया जा रहा है.
होलिका दहन 2023
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च:फ्लैग मार्च का मकसद लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाना मुख्य रूप से था. इसके साथ ही पुलिस की मौजूदगी शहर में हर जगह है. इसका एहसास समाज विरोधी एवं असामाजिक तत्वों को कराना था. पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कानून का उल्लंघन करेगा अथवा शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो उसकी होली या अन्य त्यौहार सलाखों के पीछे ही मनेंगे.
पुलिस ने किया पैदल भ्रमण:फ्लैग मार्च सोमवार शाम को गोवर्धन कॉलोनी नारायण विहार कॉलोनी पिंटो पार्क 6 नंबर चौराहा 7 नंबर चौराहा से होते हुए मुरार के सर्राफा बाजार पहुंचा. वहां से थाटीपुर तक यह मार्च निकाला गया. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने ज्यादातर रास्ता पैदल ही तय किया. जहां भीड़भाड़ कम थी वहां पुलिसकर्मी अपने वाहनों से चले मुरार सर्किल के तीन थानों मुरार गोला का मंदिर थाटीपुर के अधिकांश क्षेत्रों को मार्च में शामिल किया गया था. कई स्थानों पर सोमवार शाम को भी होलिका दहन हुआ है. उसके मद्देनजर भी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग क्षेत्रों में मार्च करते नजर आए.
सायरन से लोग हैरान:जबलपुर में इस साल होली और शबे बरात एक साथ होने की वजह से पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने में दोहरी सख्ती बरतनी पड़ रही है. जबलपुर पुलिस ने अपने ढाई सौ पुलिसकर्मियों के साथ 45 पुलिस वाहनों को लेकर एक फ्लैग मार्च निकाला. सायरन की तेज आवाज और एक के बाद एक गुजरती हुई 45 पुलिस की गाड़ियों को देखकर आम आदमी थोड़ा सा हैरान जरूर हुआ, लेकिन इसके पीछे पुलिस का उद्देश्य शहर में उपद्रव करने वाले लोगों को समझाने का था.
ड्रोन से होगी निगरानी:बीते 1 सप्ताह में जबलपुर पुलिस ने 500 से ज्यादा निगरानी और आदतन बदमाशों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा कई लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. हर चौक चौराहे पर पुलिस का बल तैनात है. कुल मिलाकर जबलपुर पुलिस आम आदमियों को इस बात का एहसास करवा रही है कि, उपद्रव करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा. पुलिस ने हर थाने में शांति समिति की बैठक की. इसके साथ ही जिले के तमाम नेताओं के साथ भी बैठकर त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की है. त्योहारों के दौरान शहर में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी.