ग्वालियर।हिंदू महासभा ने आज के दिन को नाथूराम गोडसे के 70वें बलिदान दिवस के रूप में मनाकर पूजा आरती की. जिससे गोडसे को लेकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस आयोजन को लेकर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि, इस पर बीजेपी का दृष्टिकोण साफ है और पहले भी स्पष्ट किया जा चुका है.
गोडसे पर गरमाई सियासत, हिंदू महासभा ने की पूजा - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में एक समारोह का आयोजन कर हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की पूजा आरती की. जिसको लेकर राजनीति गरमाने लगी है.
कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस आयोजन को निंदनीय बताया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने जिला प्रशासन से अपील की है कि, गोडसे का महिमामंडन करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसा घटनाक्रम ना हो.
हिंदू महासभा के पदाधिकरी कैलाश नारायण शर्मा का कहना है कि '70 साल से नाथूराम गोडसे की पुण्यतिथि को हिंदू महासभा बलिदान के रूप में मनाती आ रही है. इसलिए आज हम गोडसे को महान देशभक्त के रूप में उनका बलिदान दिवस मना रहे हैं'.