ग्वालियर। दूध की गुणवत्ता के मानकों में बदलाव किए जाने के खिलाफ दूध डेयरी व्यवसाय संघ की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. चार सप्ताह के बाद इस मामले की अगली सुनवाई होगी.
दूध डेयरी व्यवसाय संघ की याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस, ये है पूरा मामला - मध्यप्रदेश हाईकोर्ट
दूध डेयरी व्यवसाय संघ की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. संघ ने दूध की गुणवत्ता के मानकों में बदलाव किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की थी.
दूध डेयरी व्यवसाय संघ द्वारा पेश की गई याचिका में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा और मानक नियम - 2011 जैसी बाद में संशोधित कर खाद्य सुरक्षा और मानक संशोधन 2016 कर दिया गया है, जिस पर कुछ प्रावधानों को जोड़ना काफी जरूरी है. वहीं याचिका में कहा गया है कि डेयरी संघ का उद्देश्य है कि समाज में अच्छी गुणवत्ता का दूध मिले.
वहीं याचिका में नए नियमों में साफ कहा गया है कि खाद्य विज्ञान खाद्य उपभोक्ता नए उत्पादों तथा खाद्य विश्लेषणात्मक तरीकों को देखते हुए बनाया गया है, ऐसे में दूध डेयरी व्यवसाय संघ की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर दिया है.