मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: भीषण गर्मी को देखते हुए हाई अलर्ट पर जेएएच अस्पताल, 50 प्रतिशत डॉक्टर्स की छुट्टी रद्द - मेडिकल कॉलेज

ग्वालियर-चंबल में पड़ रही गर्मी को देखते हुए जयारोग्य अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मेडिकल प्रोफेसरर्स की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.

हाई अलर्ट पर जेएएच अस्पताल

By

Published : Jun 7, 2019, 10:01 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में पड़ रही गर्मी को देखते हुए अंचल के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य समूह को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. यहां डिहाइड्रेशन और गर्मी से संबंधित बीमारियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.

हाई अलर्ट पर जेएएच अस्पताल

गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल संभाग में इन दिनों पारा 47 डिग्री के आसपास बना हुआ है. सूरज के सितम के चलते लोगों को लूज मोशन, उल्टी और पानी की कमी जैसी बीमारियों की शिकायतें हो रही हैं. इसके चलते वह बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं. जयारोग्य अस्पताल में डिहाइड्रेशन और गर्मी से संबंधित बीमारियों के मरीजों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं.

मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर समर वेकेशन पर जाते थे, लेकिन इस बार 50 प्रतिशत डॉक्टर्स को ही छुट्टी दी गई है ताकि मरीजों की देखभाल ठीक से हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details