ग्वालियर।हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के शुक्रवार को हुए मतदान में देर शाम तक अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी पद के विजय प्रत्याशियों के परिणाम घोषित कर दिए गए, लेकिन उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद पर गिनती पूरी नहीं हो सकी है. देरी होने के कारण अगले दिन भी मतगणना चालू रही.
चुनाव अधिकारियों का कहना है कि शाम तक प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, तो कार्यकारिणी सदस्यों के निर्वाचन के लिए रविवार को मतगणना की जाएगी. उनका कहना है कि मतदान में लगे लोग 2 दिन से अपने काम में जुटे हुए हैं.
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का चुनाव खेत में पानी दे रही महिला के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, मामला दर्ज
बता दें कि चुनाव में विजय हासिल करने वाले अध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रताप रघुवंशी, सचिव पद पर दिलीप अवस्थी, उपाध्यक्ष पद पर विष्णु शिवहरे और मनोज दुबौलिया, कोषाध्यक्ष पद पर पल्लव त्रिपाठी और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी सुनील पाठक के नाम शामिल हैं. सभी का कहना है कि वह वकीलों के हित के लिए काम करेंगे. उनके बैठने के लिए पर्याप्त जगह हो, कोरोना काल में वकीलों को आर्थिक लाभ मिल सके और सभी वकीलों को वैक्सीन लगे यह उनकी कोशिश रहेगी.