बढ़ती ठंड ने जानवरों को भी किया बेहाल, चिड़ियाघर में लगाए गए हीटर
प्रदेश भर में ठंड का कहर लगातार जारी हैं. ग्वालियर में भी पढ रही ठंड के मद्देनजर शहर के चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर और जूट की चटाई की व्यवस्था भी की गई है.
जानवरों के लिए लगाए गए हीटर
ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में ठंड का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते ग्वालियर चिड़ियाघर प्रबंधन ने पशु-पक्षी और जानवरों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए जूट की टटियों की व्यवस्था की गई है, तो वहीं बाघ, चीता और शेर जैसे बड़े जानवरों के लिए रूम हीटर लगाए गए हैं.