मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती ठंड ने जानवरों को भी किया बेहाल, चिड़ियाघर में लगाए गए हीटर

प्रदेश भर में ठंड का कहर लगातार जारी हैं. ग्वालियर में भी पढ रही ठंड के मद्देनजर शहर के चिड़ियाघर प्रबंधन ने जानवरों को सर्दी से बचाने के लिए हीटर और जूट की चटाई की व्यवस्था भी की गई है.

gwalior-zoo-has-installed-heaters-for-animals-birds-and-animals-due-to-winter
जानवरों के लिए लगाए गए हीटर

By

Published : Jan 2, 2020, 5:14 PM IST

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में ठंड का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते ग्वालियर चिड़ियाघर प्रबंधन ने पशु-पक्षी और जानवरों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए जूट की टटियों की व्यवस्था की गई है, तो वहीं बाघ, चीता और शेर जैसे बड़े जानवरों के लिए रूम हीटर लगाए गए हैं.

जानवरों के लिए लगाए गए हीटर
साथ ही चिड़ियाघर की सबसे वृद्ध जानवर बाघिन यमुना के लिए 4 हीटरों की व्यवस्था की गई है, जिससे उसे ठंड में कोई परेशानी ना हो. वहीं इस बारे में चिड़ियाघर प्रबंधन का कहना है कि सभी जानवरों को उनकी डाइट के हिसाब से खानपान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. जानवरों को ठंड के मौसम में गर्म खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं, जिसमें गुड़, मेथी और लहसुन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में लगातार 15 दिनों से ठंड का कहर जारी है. इस बार ठंड ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details