ग्वालियर। शुक्रवार की रात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. जहां स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वहीं, कर्नाटक चुनाव के परिणाम को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''कर्नाटक के रिजल्ट का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है भारतीय जनता पार्टी ने बहुत अच्छी मेहनत की है, इसलिए पार्टी सरकार बनाने में सफल होगी.'' उन्होंने कहा कि ''आज परिणाम आ रहे हैं और बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि हमारी ही सरकार बन रही है. ''
लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार:कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि "कर्नाटक में कांग्रेस की जीत 2024 में कांग्रेस के दरवाजे खोलेगी" इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पलटवार किया. उन्होंने कहा ''किसी भी रिजल्ट से आगे के चुनाव का अंदाजा लगाना यह तो दिवास्वप्न है. लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन 2024 क्लीयर है यह भारत की जनता कह रही है.'' वहीं, चीतों की मौत और उनके शिफ्टिंग की चर्चाओं पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ''ऐसा नहीं है, स्वाभाविक रूप से मृत्यु किसी की भी होती है उसके अपने कारण होते हैं. बीमारी है परिस्थितियां हैं, डॉक्टर लोग उस पर ध्यान दे रहे हैं, वन विभाग के लोग चिंता कर रहे हैं.''