ग्वालियर। व्यापार मेला लगने का रास्ता साफ हो गया है. आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन किया. इस मौके पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ,केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और एमएसएमई ओमप्रकाश सकलेचा भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 15 फरवरी से ग्वालियर व्यापार मेला लगने की घोषणा की है.
15 फरवरी से लगेगा ग्वालियर व्यापार मेला, मिलेगी रोड टैक्स में छूट - Gwalior trade fair to be held from February 15
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर व्यापार मेला का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा की है कि 15 फरवरी से ग्वालियर व्यापार मेला लगेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर व्यापार मेले में रोड टैक्स में छूट की देने की भी घोषणा की है. साथ ही उन्होंने ने कहा है वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी ग्वालियर व्यापार मेले में किया जाएगा. सीएम का कहना है कि कोरोना संक्रमण के कारण अबकी बार ग्वालियर व्यापार मेला नहीं लग पाया था. ग्वालियर व्यापार मेला ग्वालियर ही नहीं पूरे प्रदेश की धरोहर है. इसलिए सरकार ग्वालियर को आत्मनिर्भर ग्वालियर बनाने का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Feb 7, 2021, 2:07 PM IST