ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला एशिया का सबसे बड़ा आयोजन माना जाता है. कोरोना से पहले इस मेले में लगभग एक हजार करोड़ का व्यापार हुआ था. आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस व्यापार मेला का शुभारंभ करेंगे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री मेला घूमने भी जाएंगे. उसके बाद शहर में मुख्यमंत्री के अलग-अलग कार्यक्रम हैं.
सीएम करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा :इसके साथ ही सीएम जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी करेंगे. शाम को सिंधिया के पैलेस में शाही भोज पर भी जाएंगे और उसके बाद लगभग 9 बजे के आसपास भोपाल के लिए रवाना होंगे. बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेले को लगभग 119 वर्ष बीत चुके हैं. उस समय इस मेले में आसपास के किसान, पशु व्यापारी चरवाहे आदि पालतू पशुओं की खरीदी और बिक्री के लिए आते थे. धीरे-धीरे जब इस मेले की ख्याति और पशुओं की अच्छी नस्ल की चर्चा आसपास के राज्यों में भी होने लगी तो आसपास की रियासतों की व्यापारी भी अच्छे पशुओं की तलाश में इस मेले में आने लगे.