ग्वालियर।शहर के हजीरा थाने में पदस्थ टीआई तिमेश छारी को एक युवती ने न सिर्फ ब्लैकमेल कर बड़ी राशि हड़प ली बल्कि उसने टीआई के खिलाफ रेप का केस भी दर्ज करा दिया. इधर, थाना प्रभारी छारी ने भी ब्लैकमेलर युवती के खिलाफ पड़ाव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. टीआई के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस अधीक्षक ने लाइन अटैच करते हुए निलंबित कर दिया है. इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
पुलिस विभाग में हड़कंप :टीआई को ब्लैकमेल करने के मामले से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. अब लोगों के बीच चर्चा है कि एक पुलिस अधिकारी भी हनी ट्रैप का शिकार हो सकता है तो आम आदमी क्या करे. हजीरा थाने में टीआई तिमेश छारी को हाल ही में तैनात किया गया है. चुनाव के मद्देनजर उनकी तैनाती की गई. इस बीच थाना प्रभारी की एक युवती से दोस्ती हो गई. युवती ने अपने साथी की मदद से थाना प्रभारी से संबंध बढ़ाए और एक दिन उसके सरकारी क्वार्टर पहुंच गई.