ग्वालियर।10 साल पहले जिले के रेलवे स्टेशन से अचानक गायब हुए युवक को जीआरपी ने नेपाल से बरामद किया है. नेपाल के एक मेले में इस युवक को देखा गया था. इस लापता युवक के फोटो को पूरे देश में सर्कुलेट करवाया गया था, जिसकी वजह से इस युवक के मिलते ही इसकी जानकारी ग्वालियर पुलिस को दी गई. इस पर जीआरपी पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देश पर ग्वालियर से एक टीम को नेपाल भेजा गया था, जहां भारत नेपाल सीमा पर इसे एक गांव से बरामद किया गया. जीआरपी की निरीक्षक बबीता कठेरिया ने बताया कि, 29 जनवरी 2013 को थाने में इस लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके परिजनों ने दर्ज करवाई थी.
10 साल बाद मिला लापता युवक:2013 में इस लापता नाबालिग की उम्र 17 साल थी, जब ये बिहार के मधुबनी से अपने दो अन्य साथियों के साथ काम के सिलसिले में हैदराबाद गया था, लेकिन हैदराबाद में उसका मन नहीं लगा. तब उसने अपने घरवालों को फोन करके बताया कि वह वापस आ रहा है. वह दो अन्य लड़कों के साथ एपी एक्सप्रेस से हैदराबाद से दिल्ली के लिए ट्रेन में सवार हुआ था, लेकिन फिर ग्वालियर से वह अचानक गायब हो गया. साथ के लड़कों और परिवार के लोगों ने ऐसे युवक को काफी ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला.