ग्वालियर। जिले में लगातार बढ़ता प्रदूषण सर्दियों में मुसीबत बनने जा रहा है. शहर में बढ़ते प्रदूषण के कारण सर्दी से बचने के लिए जलने वाले लकड़ी के अलाव पर पाबंदी लगने वाली है. इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखा है. बोर्ड ने पत्र में अलाव पर पाबंदी लगाने की मांग करते हुए लिखा कि इस समय शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. अब सर्दी से बचने के लिए शहर भर में जो लकड़ी के अलाव जलाए जाते हैं उन पर पाबंदी (Bonfires Ban in Gwalior) लगाई जाए.
ठंड मे बिगड़ी शहर की हवा: इस समय ग्वालियर में लगातार वायु प्रदूषण तेजी से फैल रहा है वर्तमान में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार हो चुका है. ऐसे में लकड़ी से अलाव जलाने पर स्थिति और बिगड़ सकती है इसलिए प्रदूषण बोर्ड ने आपत्ति जताई है. लगातार अंचल में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने 50 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है.