मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ठेला लगाने पर पुलिस का पिता-पुत्र से विवाद, बेटे पर गिरा गर्म तेल, झुलसा

By

Published : Jun 6, 2021, 9:31 PM IST

ग्वालियर में जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस का नाश्ते का ठेला लगाने वाले और उसके बेटे से विवाद हो गया. इस दौरान कढ़ाई का गर्म तेल बेटे पर गिर गया. जिसकी वजह से वह झुलस गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

gwalior police dispute
ग्वालियर पुलिस का विवाद

ग्वालियर। जनता कर्फ्यू के दौरान रविवार सुबह 9:30 बजे करीब नाश्ते का ठेला लगाकर खड़े पिता पुत्र का पुलिस कर्मियों से विवाद हो गया. विवाद के बाद ठेला संचालक का नाबालिग बेटा कढ़ाई के गर्म तेल से जल गया, जिसे इलाज के लिए पिता ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पिता का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने मारपीट करने के दौरान तेल फेंका, जिसके वजह से उसका बेटा जल गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

जनता कर्फ्यू में लगाया था नाश्ते का ठेला
दरअसल, प्रशासन ने जिले में रविवार सुबह 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाया हुआ है. रविवार सुबह 9:30 बजे के समय झांसी रोड थाना क्षेत्र के चंद्रवदनी नाके के बस स्टैंड के पास कमलेश रजक और उसका 15 साल का बेटा पंकज रजक नाश्ते का ठेला लगाकर खड़े थे. जनता कर्फ्यू में क्षेत्र के राउंड पर निकली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान ठेले वाले का ठेला हटाने का प्रयास किया. ठेला हटाने के दौरान ठेले पर रखी कढ़ाई गिरने से उसका गरम तेल ठेले वाले कमलेश रजक के 15 वर्षीय बेटे कमल रजक के पैरों पर गिर गया. इस दौरान कमल के दोनो पैर गर्म तेल गिरने से बुरी तरह से झुलस गए.

बेवजह घूमने वालों को सजा: धूप में खड़ा किया, लिखवाया-मुझसे गलती हो गई

गर्म तेल से झुलस जाने पर ठेले वाले ने बेटे को तुरंत इलाज के लिए जयरोग्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया, जंहा बच्चे का इलाज किया गया. फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर है. वहीं घायल कमलेश का आरोप है कि पुलिस वालों ने उसके साथ ठेला हटाने को लेकर मारपीट की. उस दौरान उन पर कढ़ाई में भरा गर्म तेल फेंक दिया. जिस वजह से उसका बेटा जल गया. वहीं मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद अब पूरे मामले की गहराई से पड़ताल की जा रही है. ताकि सच्चाई सामने आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details