ग्वालियर।जिले में आवारा कुत्तों ने इन दोनों आतंक मचा रखा है. सर्दी बढ़ने के साथ ही रोजाना डॉग बाइट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खास बात ये है कि पिछले रोज 1 दिन में 350 से अधिक कैस डॉग बाइट के जिलेभर में दर्ज किए गए. हालत ये है कि रात में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से लेकर मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है और डॉग बाइट के इलाज के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.
इलाज के विशेष इंतजाम :गजरा राजा मेडिकल कॉलेज में भी डॉग बाइट के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.अक्षय निगम ने कहा कि यह बात सही है कि स्ट्रीट डॉग्स द्वारा काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डॉग बाइट के जितने भी मामले सामने आ रहे हैं उनका मेडिकल कॉलेज में पूरा इलाज किया जा रहा है. हमारे यहां एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. मरीज का आंकड़ा रोजाना 90 से 100 है. स्ट्रीट डॉग बाइट के मामले बढ़ने पर उन्होंने कहा कि नगर निगम को इस पर ध्यान देना चाहिए और स्ट्रीट डॉग्स की संख्या कम करने के लिए उनकी धरपकड़ की जानी चाहिए.