ग्वालियर। शहर में सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशी एक बार फिर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनने लगे हैं. रविवार शाम को शहर के राम मंदिर चौराहे के नजदीक सड़क पर जा रहे एक किशोर पर आवारा सांड ने हमला कर दिया. इस हमले में किशोर बुरी तरह से जख्मी हो गया. यह पूरी घटना वहां एक दुकान के ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. लोगों ने इस घटना के फुटेज जिम्मेदार अधिकारियों को भेजना शुरू कर दिया जिसके बाद नगर निगम ने रात में ही आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया. आधा दर्जन से अधिक मवेशियों को कांजी हाउस में बंद किया गया है.
बीच सड़क पर धमाल: घटना रविवार देर शाम की है. राम मंदिर के नजदीक रहने वाला किशोर अपने घर जा रहा था तभी सामने से आ रहे एक गोवंश ने उस पर हमला कर दिया. किशोर इस सांड के इरादे को भांपकर उससे बचने की तमाम कोशिश करता रहा लेकिन सांड ने पीछा कर उसे सड़क पर ही गिरा लिया और पंजों से भी हमला किया. जिसके किशोर के शरीर में चोटे आई हैं. हमले के बाद सांड वहीं सड़क पर बैठ गया. इससे पहले भी एक सांड ने नई सड़क इलाके में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था.